Virat Kohli और Rohit Sharma, शाहरुख खान-आमिर खान-अक्षय कुमार के साथ इस बड़े कॉन्सर्ट में होंगे शामिल

Virat Kohli And Rohit Sharma: कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई (Fight Against Coronavirus In India) में शुरुआत से संपूर्ण भारत देश एकजुट दिखा है, और आगे भी इस लड़ाई में साथ है। भारतीय खेल (Indian Sports Fraternity) जगत के लोग और बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Actors) ने भी इस लड़ाई में हरसंभव मदद दी है, इसी कड़ी में 3 मई को शाम 7 बजे एक लाइव कॉन्सर्ट (I For India Concert) होगा, इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी, भारतीय क्रिकेटर्स इसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे महान अभिनेताओं के साथ वीडियो स्क्रीन साझा करेंगे।
2 हफ्ते पहले शुरू हुआ I For India Concert
विराट कोहली ने बताया कि इस बड़े कॉन्सर्ट पर हमने दो हफ्ते पहले शुरुआत की। बड़े सितारों से सजे इस कॉन्सर्ट से उन लोगों का मनोरंजन होगा, जो पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के चलते घरों में रह रहे हैं।
Also Read- Sania Mirza फेड कप हर्ट पुरुस्कार के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
इस कॉन्सर्ट के माध्यम से उन लोगों को धन्यवाद भी देंगे जो इस समय कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई (Corona Warriors In India) में सबसे आगे खड़े हैं, जब हम अपने घरों से कार्य कर रहे हैं। साथ ही इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए धन जुटाना (Donation For Fight Against Coronavirus) भी है, जिनके पास न ही काम है और न ही घर (Helpless People During Lockdown)।
#IFORINDIA, the concert for our times. 3rd May, 7:30pm IST. Watch it LIVE worldwide on Facebook. 100% of proceeds go to the India COVID Response Fund set up by @GiveIndia
— Virat Kohli (@imVkohli) May 2, 2020
Tune in - https://t.co/kuUR7wV8yK
Donate now - https://t.co/3ALVb6ELis
Do your bit. #SocialForGood pic.twitter.com/MtyvlxnHX9
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS