World Cup 2023: कोहली की नजर एशिया और विश्व कप पर, कहा- फैंस के उम्मीदों का होगा दबाव

World Cup 2023: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली ने एक ऐसा बयान दिया है, जो फैंस का दिल जीत लेगा। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होना है। इसकी तयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इससे पहले 2011 विश्व कप भी भारत में आयोजित किया गया था, जिसमें 23 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। कोहली ने बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसे लेकर उत्सुक रहना चाहिए। जब भी टीम के सामने कठिनाई आती है तो सभी खिलाडी उत्साहित हो जाते हैं। आप इससे कतरा नहीं सकते हैं। 15 वर्षों के बाद भी मुझे मुकाबले पसंद हैं और विश्व कप 2023 इनमें से एक है। इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। मुझे कुछ नया चाहिए, जो मुझे अगले स्तर पर ले जाए। बता दें कि विराट फिलहाल भारतीय टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
कोहली की नजर एशिया कप और विश्व कप पर
इस साल सभी की निगाहें भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली पर होंगी, क्योंकि भारत अगले कुछ महीनों में दो बड़ी ट्रॉफियां एशिया कप और विश्व कप जीतने की कोशिश करेगा। विश्व कप को देखते हुए कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आराम दिया गया था। इसके बाद अब विराट एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। वर्ल्ड कप को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए विराट ने बताया कि मेरे करियर का मुख्य आकर्षण स्पष्ट रूप से 2011 में विश्व कप जीतना था। उस समय मैं सिर्फ 23 वर्ष का था।
विश्व कप 2011 में विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने विश्व कप 2011 के नौ मैचों में कुल 282 रन बनाए थे। इस दौरान विराट ने वानखेड़े में शोपीस इवेंट के फाइनल में 35 महत्वपूर्ण रन बनाए थे। कोहली ने 2011 विश्व कप के अनुभव को याद किया और कहा कि हम जहां भी जाते थे, लोग हमेशा कहते थे, दुनिया लाओ। पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि विश्व कप 2011 के सीनियर खिलाड़ियों ने दबाव को बहुत अच्छे से संभाला। मुझे याद है कि जब हम यात्रा कर रहे थे तो सभी खिलाड़ियों पर कितना दबाव था। ईमानदारी से कहूं तो यह एक बुरा सपना होता। सीनियर खिलाड़ी हमेशा जोश में रहते थे और उन्हें सारा दबाव झेलना पड़ता था।
Also Read: World Cup 2023: आज रात 8 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे टिकट, यहां जाकर करें बुकिंग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS