Virat Kohli के बल्लेबाजी की फिर खुली कलई, बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाकर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है। 12 जुलाई को भारत वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) की शुरुआत करेगा। टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में एक अभ्यास मैच (Practice Match) खेला। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और अपनी पुरानी कमजोरी का शिकार बने।
बाहर जाती गेंद पर लगाया बल्ला
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की 'कमजोरी' का बाएं हाथ (Left Hand) के भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने फायदा उठाया और ऑफ-स्टंप (Off Stump) के बाहर गेंदबाजी करके विराट कोहली को आउट किया। ऑफ-स्टंप के बाहर पिच (Pitched) की गई उनादकट की गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप (First Sleep) पर तैनात एक स्थानीय क्षेत्ररक्षक (Fielder) के हाथों में समा गई।
Virat kohli is dismissed to unadkat in the practice match. pic.twitter.com/GNGKzrRpyd
— MOHIT SHUKLA (@MohitShukla1030) July 5, 2023
WTC फाइनल में इसी तरह हुए थे आउट
आमतौर पर अच्छे बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को डक (Duck) करते हैं, लेकिन विराट कोहली पिछले कुछ समय से इस तरह की गेंदों पर अपना बल्ला लगाने की आदत से मजबूर हैं। इस साल इंग्लैंड (England) में खेले गए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में विराट कोहली इसी तरह आउट हो गए थे और भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
यशस्वी जायलवाल ने दिखाया जलवा
अभ्यास मैच में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी ने रिटायर्ड आउट (Retired Out) होने से पहले 76 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे और 12 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में शामिल होने का मजबूत दावा पेश किया। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नाबाद लौटे। भारतीय टीम 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए डोमिनिका (Dominica) पहुंचेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और पांच मैचों की टी20 (T20) सीरीज खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (Ishan Kishan), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (Axar Patel), मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 टीम का ऐलान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS