Virat Kohli Birthday : क्या आप जानते हो विराट के इन अनोखे रिकार्ड्स के बारे में, देखिए लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानी में शुमार हो चुके विराट कोहली का आज जन्मदिन है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट कोहली का आज 32वां जन्मदिन है। विराट कोहली आज न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के टॉप सेलिब्रिटी में गिने जाते हैं, फिर चाहे विराट के क्रिकेट रिकार्ड्स की बात हो या मैदान से बाहर उनके स्टाइलिश लुक की। विराट कोहली हर चीज में नंबर वन रहते हैं, और इसी वजह दुनिया भर में विराट कोहली के फैंस आपको मिलेंगे।
विराट कोहली इस समय यूएई में हैं, उनकी टीम आरसीबी प्लेऑफ में शामिल है और विराट कोहली इस बार चाहेंगे कि अपना पहला टाइटल जीत कर ही इस टूर्नामेंट को खत्म करें। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विराट कोहली अपना जन्मदिन अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेयर्स के साथ सेलिब्रेट कर रहे हों। विराट कोहली के नाम वैसे तो कई वर्ल्ड रिकार्ड्स है, लेकिन आज उनके जन्मदिन पर उनके कुछ ख़ास रिकॉर्ड लेकर आए हैं।
10 हजार रन सबसे तेज पूरे करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली
भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 2001 में अपने वनडे क्रिकेट के 10 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन सबसे कम परियों में पूरे करने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं, विराट ने 24 अक्टूबर 2018 को विशाखापट्टनम में अपने 10,000 रन पूरे किए थे। विराट ने ये अपनी 205वीं पारी में बनाया था, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर ने है जिन्होंने इसे 259 पारियों में हासिल किया था।
टेस्ट सीरीज में लगातार चार दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली
विराट कोहली न सिर्फ टी 20 , वनडे बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार हैं, और इस फॉर्मेट में भी वह दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है, विराट ने 4 टेस्ट सीरीज में लगातार डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश के साथ खेली गई लगातार चार टेस्ट सीरीज में डबल सेंचुरी जड़ी थी, उन्होंने राहुल द्रविड़ और डॉन ब्रॅडमन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के बादशाह है विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मेट के बादशाह है। विराट कोहली एकलौते बल्लेबाज रहे हैं, जिनके नाम एक समय पर टेस्ट, वनडे और टी 20 में 50 से ऊपर का एवरेज रहा हो। विराट कोहली न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि फील्डिंग में भी टीम को लीड करते हैं, और उनकी फिटनेस को लेकर भारत से बाहर विदेशों में भी चर्चा होती है। विराट कोहली क्रिकेट के साथ फिटनेस के लिए भी लोगों के आइडल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS