विराट कोहली को बल्लेबाजी के गुर सिखाने वाले कोच बत्रा का निधन

विराट कोहली को बल्लेबाजी के गुर सिखाने वाले कोच बत्रा का निधन
X
विराट कोहली को बचपन में बल्लेबाजी के गुर सिखाने वाले सुरेश बत्रा (Suresh Batra) का निधन हो गया है। सुरेश बत्रा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोच राजकुमार शर्मा के सहायक थे।

खेल। भारतीय कप्तान (Indian Captain) विराट कोहली (Virat kohli) के लिए बुरी खबर (Bad news) है। इंग्लैंड दौरे (England Tour) की तैयारी कर रहे विराट कोहली को बचपन में बल्लेबाजी के गुर सिखाने वाले सुरेश बत्रा (Suresh Batra) का निधन हो गया है। दरअसल कोहली ने शुरुआती दिनों में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी (West Delhi Cricket academy) में कोच राजकुमार शर्मा (Coach rajkumar Sharma) के अंदर ट्रेनिंग लिया था। सुरेश बत्रा इसी अकादमी में सहायक कोच थे। 53 वर्षीय बत्रा ही वो शख्स थे जिन्होंने सिर्फ नौ साल की उम्र में कोहली की प्रतिभा को पहचान लिया था।

वहीं वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली के मुताबिक, "सुरेश बत्रा गुरुवार को सुबह की पूजा करने के बाद अचानक ही गिर पड़े, जिसके बाद वो उठ नहीं सके. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, " धारीदार टी-शर्ट पहने सुरेश बत्रा, जिन्होंने विराट कोहली को बचपन में कोच किया, गुरुवार को उनका निधन हो गया। वो महज 53 साल के थे।" वहीं राजकुमार शर्मा ने कहा कि सुरेश बत्रा के जाने से उन्होंने अपना छोटा भाई खो दिया, वो 1985 से उन्हें जानते थे।"

बता दें कि कोहली के सुपरस्टार बनने से पहले राजकुमार शर्मा और सुरेश बत्रा ने ही उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की थी। कोहली ने इन्हीं के देखरेख में सिर्फ नौ साल में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। कोहली के अलावा, 2018 अंडर-19 विश्व कप के फानइल में शतक जड़ने वाले मनजोत कालरा को भी बत्रा ने प्रशिक्षण दिया था।

बत्रा को था कोहली की प्रतिभा का इल्म

बत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी पर आने के बाद विराट स्प्रिंगडेल्स स्कूल में अंडर-14 मैच खेल रहे थे। विराट के बल्ले से निकले एक शानदार छक्के को देखक वो हैरान रह गए थे। बत्रा ने कहा था, 'हम प्लेमेकर्स अकैडमी के खिलाफ खेल रहे थे, यह मुकाबला मैटिंग विकेट पर था। इस लड़के ने बड़ी आसानी से गेंद को पिक किया और उसे मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। 10 साल से भी छोटी उम्र के लड़के के लिए यह एक शानदार शॉट था।'

Tags

Next Story