IPL 2020 : Virat Kohli का खराब प्रदर्शन, लगातार तीसरे मैच में हुए विफल

IPL 2020 : Virat Kohli का खराब प्रदर्शन, लगातार तीसरे मैच में हुए विफल
X
Virat Kohli : विराट कोहली का लगातार तीसरे मैच में खराब प्रदर्शन जारी है, इससे पहले वह हैदराबाद के विरुद्ध 13 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली दूसरे मैच में किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए।

आईपीएल 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ, इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए एरोन फिंच और देवदत्त पाडिकल ने 81 रन जोड़े, और जब कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तब टीम अच्छी स्थति में थी।

विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे, तब आरसीबी का स्कोर 9 ओवर में 81 रन था। लेकिन इस स्थिति में भी बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली कुछ खासा प्रभावित नहीं कर पाए।

राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर विराट कोहली परेशान नजर आए, और आखिर में वह अपना विकेट गवां बैठे। विराट कोहली मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, और उन्होंने 3 रन बनाने के लिए 11 गेंदें खेली।

Also Read - सचिन तेंदुलकर बोले निकोलस का प्रयास सबसे बेहतर, तो फैंस ने शेयर किया संजू सैमसन की फील्डिंग का वीडियो

विराट कोहली का फ्लॉप शो !

विराट कोहली का लगातार तीसरे मैच में खराब प्रदर्शन जारी है, इससे पहले वह हैदराबाद के विरुद्ध 13 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। विराट कोहली दूसरे मैच में किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए।

आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली से टीम और फैंस को काफी उम्मीदें है। फैंस विराट कोहली की बेहतर फॉर्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि विराट कोहली में वो क्षमता है कि वह अपनी शानदार फॉर्म में वापस लौट आए।

Tags

Next Story