10 रन बनाते ही विराट कोहली बन जाएंगे ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय, देखिए उनका ये रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 में सोमवार को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स टीम से होगा। आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली के पास आज मौका है कि वह टी20 फॉर्मेट में 9000 रन पूरे कर सके। विराट कोहली 9000 रन से मात्र 10 रन ही दूर है, और अगर आज वह 10 रन कम से कम बना लेते हैं तो इस आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी बात ये हैं कि वह पिछले मैच में अपनी फॉर्म में लौट आए हैं, विराट कोहली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल के विरुद्ध नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली टी20 रन (Virat Kohli T20 Runs)
दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध होने वाले मैच से पहले विराट कोहली के नाम 285 टी20 मैचों में 8990 रन है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 5 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं।
Also Read - बतौर क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान को मिली अपार सफलता
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजी क्रिस गेल है। क्रिस गेल के नाम 396 इनिंग में 13296 रन है। क्रिस गेल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी है। क्रिस गेल ने टी20 में 978 छक्के लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS