India vs SA: जब मैच के बीच विराट कोहली ने Anushka के इस गाने पर किया डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Virat Kohli Dance Video: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 35 वें जन्मदिन को 49 वां शतक लगाकर यादगार बना दिया है। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को करारी हार दी है। जब भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs SA match) मैच चल रहा था तो विराट कोहली ग्राउंड पर डांस करते हुए नजर आएं। उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हिट गाने 'ऐनवाई ऐनवाई' (Ainvayi Ainvayi) और शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म के गाने 'चलेया' (Chaleya) पर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
दरअसल, मैच के दौरान जब स्पीकर पर अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की फिल्म बैंड बाजा बारात का गाना 'ऐंवी ऐंवी' बज रहा था तो विराट फील्डिंग करते नजर आएं। विराट ने इस हिट गाने का हुक स्टेप करने से खुद को नहीं रोक सके। विराट कोहली ने मैच के दौरान शाहरुख खान-स्टारर जवान के हिट गाने 'चलेया' के हुक स्टेप कर अपने फैंस को खुश किया। विराट के करोड़ों फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके फैंस भी विराट कोहली के 49वें शतक का इंतजार कर रहे थे। जब विराट का यह शतक पूरा हुआ तो ईडन गार्डन स्टेडियम में उनके फैंस बल्लेबाज के सम्मान में खड़े हो गए और जमकर तालियां भी बजाई। यह पल विराट और उनके फैंस के लिए हमेशा यादगार रहेगा। विराट अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच के आखिर तक डटे रहे। इस मैच में विराट 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
अनुष्का शर्मा ने भी शेयर किया पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सच में अपनी लाइफ की हर भूमिका में असाधारण है! लेकिन, किसी तरह से विराट की शानदार टोपी में और पंख जुड़ते जा रहे हैं।
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जनवरी 2021 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। जिसका नाम वामिका है।
Birthday Boy #ViratKohli vibing to #Chaleya in the stadium and striking an iconic SRK pose! ❤️🔥 #INDvSA@iamsrk @imVkohli #ShahRukhKhan #SRK #Jawan #HappyBirthdayKingKohli #SRKUniverse pic.twitter.com/sj5wt3wBPK
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 5, 2023
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Hundred: बर्थडे पर विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर रचा इतिहास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS