Virat Kohli के डॉग ब्रूनो की मौत 2009 में ब्रूनो को लाए थे विराट कोहली

Virat Kohli के डॉग ब्रूनो की मौत 2009 में ब्रूनो को लाए थे विराट कोहली
X
ब्रूनो विराट कोहली के साथ 2009 (Virat Kohli And Dog Bruno Story) से हैं, जब वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना रहे थे। विराट कोहली जब भी क्रिकेट से ब्रेक लेकर घर लौटते थे, वह ब्रूनों संग खूब मस्ती करते थे और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो जरूर शेयर करते थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) के सबसे प्यारे डॉगी (Virat Kohli Dog Bruno) का निधन हो गया। ब्रूनो विराट के दिल (Virat Kohli Dog) के बहुत करीब थे और 11 वर्षों से विराट कोहली के साथ थे। विराट ने ये दुखद खबर देते हुए सोशल मीडिया (Virat Kohli Dog Bruno Died) पर ब्रूनो की फोटो शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा और कहा कि वो परिवार के सदस्य जैसा था, बेशक 11 साल हमारे साथ रहा लेकिन ज़िन्दगी भर मेरी यादों में रहेगा। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। ब्रूनो को भगवान ने बेहतर जगह बुला लिया। RIP

विराट कोहली के शरुआती समय से था साथ

ब्रूनो विराट कोहली के साथ 2009 (Virat Kohli And Dog Bruno Story) से हैं, जब वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना रहे थे। विराट कोहली जब भी क्रिकेट से ब्रेक लेकर घर लौटते थे, वह ब्रूनों संग खूब मस्ती करते थे और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो जरूर शेयर करते थे।


Tags

Next Story