ईशान किशन पर क्यों भड़के कप्तान विराट कोहली, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ईशान किशन पर क्यों भड़के कप्तान विराट कोहली, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
X
"मैं नर्वस नहीं हुआ था, दरअसल, मुझे पता नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है। जब विराट भाई ने बोला टॉप इनिंग्स तब मुझे समझ आया कि मेरी फिफ्टी हो गई है। "विराट भाई की पीछे से आवाज आती है, ओए! चारों तरफ घूम के बैट दिखा। सबको बैट दिखा, पहला मैच है तेरा।"

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs England) के बीच हुए टी20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मैच में इंग्लैंड (England) को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस लिमिटेड ओवर क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की है। साथ ही उन्होंने बॉल ही नहीं बल्कि माइक (mic) के साथ भी वापसी की है। दरअसल चहल ने 'चहल टीवी' के दौरान दूसरे टी20 मैच से इंटरनेशनल मैच (International match) में अपना डेब्यू (Debut) करने वाले ईशान किशन (Ishan kishan) का इंटरव्यू लिया। इस दौरान ईशान ने अपने डेब्यू मैच का अनुभव साझा किया।


ईशान किशन ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, " जब कोई युवा खिलाड़ी अपने देश के लिए खेलता है तो वह उसके लिए गर्व का पल होता है। और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला, मुझपर भरोसा जताया गया। इसके साथ ही चहल ने ईशान से पूछा कि, "अपनी पारी को आपने कैसे प्लान किया था?" इस सवाल पर ईशान ने कहा कि, "मैच से पहले विराट भाई और हार्दिक भाई ने मुझ से कहा था कि आपको अपनी बैटिंग का आनंद लेना है। आपने (युजवेंद्र चहल) भी मुझसे कहा था कि आपको फ्री होकर खेलना है। और आईपीएल में जैसे बल्लेबाजी करते हो है वैसी ही बल्लेबाजी करनी है।"

इसके साथ ही चहल ने पूछा कि, "जब फिफ्टी हो गई थी तो आपने 2-3 सेकंड तक बैट नहीं उठाया था, आपको पता नहीं था कि आपकी फिफ्टी हो गई है या नर्वस हो गए थे?" वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं नर्वस नहीं हुआ था, दरअसल, मुझे पता नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है। जब विराट भाई ने बोला टॉप इनिंग्स तो तब मुझे समझ आया कि मेरी फिफ्टी हो गई है, मैं फिफ्टी के बाद ज्यादा बैट नहीं उठाता। मैं धीरे से एक-दो बार बल्ला दिखाता हूं।" ईशान ने आगे बताया कि, "विराट भाई की पीछे से आवाज आती है, ओए! चारों तरफ घूम के बैट दिखा। सबको बैट दिखा, पहला मैच है तेरा, उनके कहने के बाद ही मैंने सबको बैट दिखाया।"


ईशान यहीं नहीं रुके वह कप्तान कोहली के साथ पहली बार बैटिंग करने पर बोले कि, "शुरू में मुझे विराट भाई के लेवल को मैच करने में मुश्किल आ रही थी, क्योंकि रन बनाने के बाद जो एनर्जी वह दिखाते हैं, वो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है। लेकिन मुझे समझ आ गया कि जब इस लेवल पर आप खेलते हैं तो आपकी कैसी बॉडी लैंग्वेज रखनी चाहिए। विराट भाई से बहुत कुछ सीखने को मिला।


बता दें कि ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 56 रन बनाए। भारत की सात विकेट से जीत में ईशान किशन की पारी का अहम रोल रहा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 94 रनों की साझेदारी की। ईशान को उनकी इस पारी के लिए "मैन ऑफ द मैच" से नवाजा गया।

Tags

Next Story