सिर्फ क्रिकेट नहीं, विराट कोहली इन चीजों के भी एक्सपर्ट है -अजय जडेजा

सिर्फ क्रिकेट नहीं, विराट कोहली इन चीजों के भी एक्सपर्ट है -अजय जडेजा
X
Virat Kohli : अजय जडेजा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह न सिर्फ क्रिकेट में एक्सपर्ट हैं, बल्कि विराट कोहली फिटनेस, डाइट और लाइफस्टाइल के मामले भी एक्सपर्ट ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी फिटनेस को लेकर विराट कोहली..

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर सब जानते हैं कि वह आज के दौर में क्रिकेट के मास्टर हैं, उनके पास बल्लेबाजी की वो कला है जिसके सारे मुरीद है। विराट कोहली यंग जेनेरशन के लिए इंस्पिरेशन है, युवा उनको फॉलो करते हैं और उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं।

विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फिटनेस, हेल्थ और डाइट का भी खूब ध्यान रखते हैं, और उनको फॉलो करने वाले युवा भी जानते हैं कि अगर विराट कोहली जैसा बनना है तो अपनी लाइफस्टाइल को सुनयोजित करना बहुत जरुरी है। पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी विराट कोहली की फिटनेस के कायल है, और उन्होंने इसको लेकर क्रिकबज शो में कहा।

विराट कोहली फिटनेस, लाइफस्टाइल और डाइट के भी एक्सपर्ट - अजय जडेजा

अजय जडेजा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह न सिर्फ क्रिकेट में एक्सपर्ट हैं, बल्कि विराट कोहली फिटनेस, डाइट और लाइफस्टाइल के मामले भी एक्सपर्ट ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी फिटनेस को लेकर विराट कोहली से बातचीत करते हैं, उनकी राय जानते हैं।

जडेजा ने कहा कि कुछ समय तक भारतीय क्रिकेटर्स फिटनेस को लेकर इतने जागरूक नहीं थे, जितना अब हो गए हैं। विराट कोहली इस मामले में भी लीड करते हैं। इस समय विराट कोहली आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं।

Also Read - IPL 2020 से बाहर दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर इशांत शर्मा, टीम तलाश रही है रिप्लेसमेंट

Tags

Next Story