World Cup 2019: विराट कोहली ने अंपायर से की अनावश्यक अपील, ICC ने ठोका भारी जुर्माना

World Cup 2019: विराट कोहली ने अंपायर से की अनावश्यक अपील, ICC ने ठोका भारी जुर्माना
X
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि विराट कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि विराट कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

बता दें कि शनिवार को विराट कोहली शनिवार अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबला खेल रहे थे, तभी 29वें ओवर में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहमत शाह को एलबीडब्ल्यू आउट करने की अपील की गयी थीं। इस दौरान विराट कोहली अंपायर अलीम डार के पास पहुंचे और आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील की।

आईसीसी ने इसे आचार संहिता की धारा 2.1 का उल्लंघन करार देते हुए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया। इसकी पुष्टी आईसीसी ने आज एक बयान जारी करके की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती मानी है और और जुर्माना को भी स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

विराट कोहली के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डीमेरिट अंक जुड़ गया है जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है। कोहली को15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था। इसके बाद कोहली के अब दो डिमैरिट अंक हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story