Video Viral: विराट कोहली ने 'ऊ अंतवा' गाने पर डांस कर उड़ाया गर्दा, Dance मूव्स देखकर फैंस हुए बेकाबू

पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार (South SuperStar) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Film Pushpa: The Rise) का खुमार अभी भी लोगों पर छाया है। इस फिल्म के गानों और डायलॉग ने लोगों को अपना दिवाना बनाया हुआ है। क्या आम क्या खास हर किसी की जुबान पर बस इसी के डायलॉग और गाने हैं। वहीं इस फिल्म का आइटम सॉन्ग ऊ अंतावा (Oo Antava Oo Oo Antava) का तो क्रेज इस कदर है कि लोग बिना रुके इस पर रील बना रहे हैं। शादी, पार्टी या फिर कोई भी समारोह ये गाना बजते ही लोग सबकुछ भूल कर इस पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं।
विराट ने अपने डांस से उड़ाया गर्दा
ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ, जब उन्होंने ये गाना सुना तो वो भी बिना सोचे समझे बस इस पर जमकर नाचने लगे। दरअसल वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल की शादी की पार्टी में पहुंचे। जहां डांस फ्लोर पर 'ऊ अंतावा' गाना बजना शुरु हुआ तो विराट इस कदर डांस करने लगे कि लोग इस पर अपना रियेक्शन देने से नहीं रोक पाए। भारतीय स्टार बल्लेबाज के धमाकेदार डांस ने गर्दा उड़ा दिया, फैंस बस उन्हें ही देखना चाहते हैं। बता दें कि, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर filmfare ने शेयर किया है।
आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे
विराट कोहली का डांस देखकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान एक यूजर ने कहा कि काफी दिन बाद विराट कोहली को इस तरह खुश देखा है।गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 में विराट कोहली अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। उनके टीम और फैंस उनके वर्तमान के प्रदर्शन से निराश हैं। वहीं मौजूदा समय में आरसीबी प्वाइंट टेबल में 9 मैचों में 5 जीत और 4 में हार दर्ज करने के साथ 5वें नंबर पर स्थित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS