T20 World Cup: टी-20 में कप्तान विलियमसन पर भारी पड़े कोहली, आंकड़ों के मुताबिक भारत आगे

खेल। टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) में 31 अक्टूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड (India New Zealand) मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहने वाला है। दोनों ही टीमें अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल ओर बढ़ेगी तो वहीं हारने वाली टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का रास्ता लगभग तय रहेगा। ऐसे में यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला होगा कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विलियमसन ने विराट का सपना पहले ही दो बार हराकर तोड़ रखा हैं। लेकिन, यह टी-20 फॉर्मेट है, इसमें मैच से पहले जीत का अंदाजा लगाना बड़ा ही मुश्किल होता है।
आइए IND vs NZ के कुछ आंकड़ों नजर डाले
टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान विराट और विलियमसन 6 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं, जबकि 6 में से 4 बार मैदान पर विराट ने बाजी मारी हैं। जबकि सिर्फ 1 बार ही विलियमसन कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को हरा पाए हैं। तो वहीं कोहली की जीत का प्रतिशत 66.7 रहा है, वहीं विलियमसन का जीत प्रतिशत महज 16.7 का रहा है। आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो विलियमसन से कोहली टी-20 में काफी आगे हैं। ऐसे में कोहली अपनी सेना के साथ दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में 31 अक्टूबर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।
विराट कोहली अपनी कप्तानी में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। और उनके पास इतिहास रचने यह सुनहरा मौका होगा। ऐसे में कोहली इस मौके को हाथ से नही जाने देंगे। दरअसल, टीम इंडिया टी-20 में न्यूजीलैंड को अभी तक एक भी मैच नहीं हरा पाई हैं। ऐसे में कोहली चाहंगे न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर आंकड़ों को बदला जाए। हालांकि, अभी तक दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही दफा जीत कीवी टीम की हुई है। न्यूजीलैंड ने साल 2003 आखिरी बार भारत को आईसीसी इवेंट्स में हराया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS