Virat Kohli की दाढ़ी पर कमेंट कर बुरे फंसे पीटरसन, विराट ने दिया धांसू जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बियर्ड स्टाइल बहुत ही फेमस है, उनके फैंस भी विराट कोहली की हेयर स्टाइल (Virat Kohli Hairstyle) और उनकी बियर्ड स्टाइल (Virat Kohli Beard Style) को कॉपी करते हैं। विराट कोहली को अपनी दाढ़ी बहुत पसंद है, तभी तो उन्होंने केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के एक एडवाइस पर धांसू जवाब दिया है।
विराट कोहली ने लॉकडाउन (Virat Kohli During Lockdown) के दौरान एक फोटो शेयर किया, फोटो पुराना था। विराट कोहली के इस पोस्ट पर केविन पीटरसन ने लिखा - अपनी दाढ़ी काट लो ! बस फिर क्या था विराट कोहली ने भी फटाफट केविन पीटरसन के इस कमेंट पर रिप्लाई किया।
विराट कोहली का स्वैग वाला रिप्लाई
विराट कोहली ने केविन पीटरसन के इस कमेंट पर लिखा- ये (विराट कोहली की दाढ़ी) तुम्हारी टिक टॉक वीडियो से तो अच्छी ही है। शायद अब इंग्लैंड का ये पूर्व कप्तान विराट कोहली को कभी कोई आर्डर नहीं देंगे।
Also Read - Shardul Thakur से नाराज BCCI, बिना इजाजत की आउटडोर ट्रेनिंग
विराट कोहली इस समय लॉकडाउन (Lockdown) के कारण मुंबई स्थिति आवास पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Wife Anushka Sharma) संग पिछले ढाई महीनों से रह रहे हैं। विराट कोहली ने हालांकि घर पर जिम (Virat Kohli Fitness) शुरू कर दी है, और शुरू से ही फिटनेस को लेकर कोई लापरवाही नहीं की। विराट कोहली ने जिम करते हुए भी कई वीडियो सोशल मीडिया (Virat Kohli Gym Video) पर शेयर किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS