Virat Kohli सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर, रोनाल्डो और मेस्सी से हैं बहुत पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं, उनकी फैंस फॉलोविंग (virat kohli fans) भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। विराट कोहली जितना क्रिकेट ग्राउंड पर चर्चा में रहते हैं, उतना ही निजी जिंदगी को लेकर भी। युवाओं में विराट कोहली के स्टाइल (virat kohli style) को खूब पसंद किया जाता है, लोग उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं और शायद यही वजह हैं कि विराट कोहली दुनिया भर में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर (virat kohli instagram followers) रखने वाले क्रिकेटर हैं।
विराट कोहली के इस समय 7 करोड़ 20 से अधिक फॉलोवर्स हैं, जो क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। वहीं सभी खेलों की बात करें तो विराट कोहली चौथे नंबर पर आते हैं, उनसे आगे सिर्फ तीन खिलाड़ी है जो सभी फुटबॉलर है।
View this post on InstagramGood session out in the middle 💪💪 #NZvIND
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो और मेस्सी है आगे
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो (cristiano ronaldo instagram) दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलोवर रखने वाले खिलाड़ी है, रोनाल्डो के 232 मिलियन फॉलोवर्स है जो क्रिकेटर विराट कोहली से 3 गुना अधिक है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (lionel messi instagram) है, जिनके 160 मिलियन फॉलोवर्स हैं। तीसरे नंबर पर भी फुटबॉलर ही है, और वो है ब्राजील के नेमार जूनियर (neymar jr) जिनके 139 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS