इस पाकिस्तानी लड़की ने की भारत से मांग, कहा- प्लीज मुझे विराट दे दो

इस पाकिस्तानी लड़की ने की भारत से मांग, कहा- प्लीज मुझे विराट दे दो
X
रिजला को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि एक ऐसी चीज जो वो पाकिस्तान को भारतीय टीम की तरफ से तोहफे में देना चाहेंगी। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो’।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके पूरी दुनिया में कई फैंस (Fans) हैं। और इन फैंस में लड़कियों (Girls Fans) की संख्या सबसे ज्यादा है। जब पूरी दुनिया की बात हो तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की कैसे नहीं हो सकती। भारत (India) की तरह ही पाकिस्तान में भी विराट के कई चाहने वाले हैं। और इन्हीं चाहने वालों में एक है, रिजला रेहान (Rizla Rehan) नाम की पाकिस्तानी लड़की। वह भारतीय कप्तान की जबरदस्त फैन है।


दरअसल रिजला रेहान पहली बार एशिया कप 2018 (Asia Cup 2018) में चर्चा में आई थी। वह रातों रात काफी फेमस हो गईं थीं। जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के दौरान भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।


जिसके बाद रिजला को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि एक ऐसी चीज जो वो पाकिस्तान को भारतीय टीम की तरफ से तोहफे में देना चाहेंगी। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो'।


बता दें कि 2019 वर्ल्ड का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड (INd vs NZ) के बीच खेला गया था, इस मैच के टिकट रिजला ने पहले ही खरीद लिए थे। उन्हें लगता था कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगा। हालांकि, रिजला रेहान पाकिस्तान के कराची (Karachi) की रहने वाली हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वह दुबई (Dubai) में रह रही हैं। वहीं रिजला रेहान ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत का समर्थन किया था।

Tags

Next Story