IND vs WI: वेस्टइंडीज के पहले मैच Virat Kohli ने लपका शानदार कैच, वीडियो वायरल...

IND vs WI: वेस्टइंडीज के पहले मैच Virat Kohli ने लपका शानदार कैच, वीडियो वायरल...
X
IND vs WI: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शानदार कैच लपका है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कैच के बाद विराट कोहली ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। यहां देखें कोहली का शानदार कैच...

IND vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे मैच (ODI Match) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम पहले मैच जीत दर्ज करने के साथ तीन मैचों की सीरीज (ODI Series) में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर एक हाथ से (One Handed Catch) शानदार कैच लपका। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। यहां देखें वयरल वीडियो...

यहां देखें वायरल वीडियो

विराट कोहली ऩे मैच के 18वें ओवर में अपनी फिटनेस (Fitness) और फील्डिंग (Fielding) का शानदार नमूना पेश किया। मैच के 18वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। जडेजा की एक फुल लेंथ (Full Length) डिलीवरी पर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) गेंद को लॉन्ग-ऑफ (Long-off) की ओर ड्राइव (Drive) करना चाहते थे। लेकिन, गेंद ने टर्न (Turn) लिया और उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लीप में खड़े कोहली के पास चली गई। विराट कोहली ने कैच को देखते ही एक शानदार डाइव लगाया और एक हाथ से कैच पकड़ा।

ALSO READ: भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

वापसी पर कुलदीप को मिला मैन ऑफ द मैच

भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/37) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) (4/6) ने मिलकर ने मिलकर वेस्टइंडीज के कुल सात विकेट चटकाए। वहीं टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक-एक विकेट चटकाया। हालांकि, टीम इंडिया के स्पीडस्टर उमरान मलिक (Umran Malik) को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 23वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कुलदीप यादव को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का पुरस्कार दिया गया। भारतीय टीम सीरीज का अगला मैच 29 जुलाई को बारबडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन में खेलेगी।

Tags

Next Story