विराट कोहली को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले टी20 इंटरनेशनल के बाद इन फॉर्मेट से भी छोड़ेंगे कप्तानी

विराट कोहली को लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले टी20 इंटरनेशनल के बाद इन फॉर्मेट से भी छोड़ेंगे कप्तानी
X
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड-19 के चलते टी20 इंटरनेशनल के बाद अन्य फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं विराट कोहली।

खेल। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड-19 के चलते टी20 इंटरनेशनल के बाद अन्य फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं विराट कोहली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी साथ ही शास्त्री का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। शास्त्री ने कोहली की कप्तानी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा की कोहली वर्कलोड को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए अन्य फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं।

रवि शास्त्री का बयान

शास्त्री ने मीडिया के साथ एक खास बातचीत के दौरान कहा, "भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी में पिछले 5 सालों से टॉप पर मौजूद है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह कप्तानी छोड़ना नहीं चाहेंगे। हालांकि आने वाले समय में अच्छी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं। यह एकदम से नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है।"

शास्त्री ने विराट कोहली को सबसे फिट क्रिकेटर बताते हुए ये भी कहा कि विश्व के बहुत से अच्छे कप्तानों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी है। उन सभी में मुकाबलों के अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख निश्चित रूप से बरकरार है। कोहली मौजूदा भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं अगर ऐसे में कोई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है तो निश्चित रूप से उस खिलाड़ी की उम्र खेल में बढ़ जाती है। कप्तानी छोड़ने के मामले में कोहली का खुद का फैसला होगा। जैसा मुझे लगता है वह सफेद गेंद के क्रिकेट को ना कह सकते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अपनी कप्तानी जारी रखनी चाहिए क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं।

Tags

Next Story