IPL 2020 : CSK के खिलाफ इस वजह से हरे रंग में उतरेगी RCB

IPL 2020 : CSK के खिलाफ इस वजह से हरे रंग में उतरेगी RCB
X
IPL 2020 : विराट कोहली की आरसीबी टीम कल चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपनी जर्सी बदलने वाली है, जी हां कल आरसीबी प्लेयर्स रेड ब्लैक नहीं बल्कि ग्रीन जर्सी में मैदान पर खेलने उतरेंगे।

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर अब तक शानदार रहा है, उनके स्टार बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में चल रहे हैं और इसी का नतीजा है कि टीम ने प्ले ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ग्रुप स्टेज में अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध है। आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आईपीएल इतिहास की सबसे बुरी हार झेलनी पड़ी थी, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 विकेट से मात दी थी। विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी टीम कल का मुकाबला हलके में नहीं ले सकती, क्योंकि बेशक चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन सीएसके टीम से एक कड़े मुकाबले की उम्मीद जरूर है।

विराट कोहली की आरसीबी टीम कल चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपनी जर्सी बदलने वाली है, जी हां कल आरसीबी प्लेयर्स रेड ब्लैक नहीं बल्कि ग्रीन जर्सी में मैदान पर खेलने उतरेंगे।

जागरूकता के लिए आरसीबी पहनेगी हरी जर्सी

आरसीबी टीम के प्लेयर्स कल चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध ग्रीन जर्सी में खेलने उतरेंगे। आरसीबी टीम ऐसा पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए करेगी। लोग ग्रीन का महत्त्व समझे, और इस धरती पर पेड़ पौधों का महत्त्व लोग समझे, इसी को लेकर आरसीबी प्लेयर्स कल हरी जर्सी में मैदान पर उतरेंगे।


Tags

Next Story