Virat Kohli ने देखे Anushka Sharma के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक वेब सीरीज के सभी एपिसोड, ऐसी दी प्रतिक्रिया

Virat Kohli ने देखे Anushka Sharma के प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक वेब सीरीज के सभी एपिसोड, ऐसी दी प्रतिक्रिया
X
Patal Lok Web Series : अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनी इस वेब सीरीज को विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर वेब सीरीज देखते हुए फोटो शेयर किया। विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने पाताल लोक वेब सीरीज के सभी एपिसोड (Patal Lok Web Series All Episodes) देख लिए हैं।

Patal Lok Web Series : भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Production) के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक (Anushka Sharma Web Series Patal Lok) शुक्रवार यानी 15 मई से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो गई है। पाताल लोक वेब सीरीज के ट्रेलर (Patal Lok Series Trailer) को भी लोगों ने सराहा था, और अब उम्मीद है कि इस वेब सीरीज को भी उतना ही प्यार मिलेगा।

पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनी इस वेब सीरीज को विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर वेब सीरीज देखते हुए फोटो शेयर किया। विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने पाताल लोक वेब सीरीज के सभी एपिसोड (Patal Lok Web Series All Episodes) देख डाले, और उन्हें इस सीरीज को प्रोडूस करने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा पर गर्व है।

विराट कोहली ने पाताल लोक के सभी एपिसोड देखे

विराट कोहली को पत्नी अनुष्का (Virat Kohli And Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज बहुत पसंद आई, उन्होंने इस सीरीज के सभी एपिसोड देख लिए हैं। विराट कोहली ने कहा कि अब इस सीरीज को लोगों का भी बहुत प्यार मिल रहा है, इस सीरीज में शानदार अभिनय, जबरदस्त कहानी है।

Also Read- Cristiano Ronaldo ने शेयर की Six Pack Abs वाली फोटो, यूजर्स ने किया ट्रोल

आपको बता दें कि पाताल लोक वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, और लोग इसे मिर्जापुर जैसी कमाल सीरीज भी बताया जा रहा है। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी फोटो शेयर की थी, जिसमे वह बड़े से टीवी स्क्रीन पर इसी सीरीज को देख रही थी।

Tags

Next Story