महत्वपूर्ण मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी से नाराज फैंस, ट्विटर पर ऐसी आई प्रतिक्रिया

आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम को हराकर आगे कदम बढ़ाया तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2020 सफर खत्म हो गया है। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम की हार की सबसे बड़ी जिम्मेदार रही उनकी बल्लेबाजी, कप्तान कोहली ने मैच समाप्ति के बाद खुद स्वीकारा की आरसीबी टीम ने बल्लेबाजी में अच्छा स्कोर खड़ा नहीं किया।
आज हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली ने बैटिंग आर्डर में बहुत बड़ा बदलाव किया, आईपीएल 2020 में विराट कोहली पहली बार ओपनिंग करने आए। फैंस खुश थे कि विराट कोहली को ज्यादा गेंदें खेलने को मिलेगी, लेकिन हुआ इसके उलट और विराट कोहली के रूप में आरसीबी का पहला विकेट बहुत जल्द गिर गया। विराट कोहली 7 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वो तो शुक्र हो एबी डिविलियर्स का जिन्होंने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। विराट कोहली के महत्वपूर्ण मैच में इस तरह के प्रदर्शन के बाद आरसीबी फैंस उनपर बहुत नाराज हो गए, और ट्विटर पर उनके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करने लग गए।
ट्विटर पर थैंक यू विराट कोहली ट्रेंड करने लगा। विराट कोहली को थैंक यू कहने का मतलब, यहां कटाक्ष करते हुए कहा जा रहा था कि आपने अपने सफर में अच्छा क्रिकेट खेला अब संन्यास का समय आ गया। चलिए देखते हैं कि ट्विटर पर विराट कोहली को लेकर कैसी कैसी प्रतिक्रियाएं आई।
Karma is boomrang u know .#Thankyouvirat pic.twitter.com/vjmgHnG8bb
— അഭിഷേക് പി (@ABHIROHITIAN45) November 6, 2020
Thanks For Your wonderful career @imVkohli #ThankYouVirat #ThankYouKohli pic.twitter.com/CipjA6LbmU
— SRᥱᥱkᥲnth Honᥱყ 👑 (@itsSRi45) November 6, 2020
#RCBvSRH #Thankyouvirat
— SDLOH (@iamjitusrivas) November 6, 2020
RCB fans after seeing Virat and RCB's performance in Eliminator pic.twitter.com/8vkm9uFslB
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS