Virat Kohli ने चहल को फिर कहा जोकर, कहा- मुझे लगा चहल के पीछे कुत्ते पड़ गए थे- देखें वीडियो

Virat Kohli ने चहल को फिर कहा जोकर, कहा- मुझे लगा चहल के पीछे कुत्ते पड़ गए थे- देखें वीडियो
X
Virat Kohli And Yuzvendra Chahal : राट कोहली कुछ बच्चों के सवालों पर जवाब दे रहे थे, इसी सेशन में युजवेंद्र चहल भी जुड़े, और फिर विराट कोहली ने कर दी उनकी टांग खिचाई। विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल के हेयरस्टाइल को लेकर भी मजाक बनाया।

Virat Kohli And Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने कुछ दिनों पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) से लाइव वीडियो चैट में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जोकर बताते हुए कहा था कि उसे देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकटर है। अब विराट कोहली ने यही बात युजवेंद्र चहल (Virat Kohli And Yuzvendra Chahal Funny) के साथ लाइव वीडियो में कहीं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो में विराट कोहली कुछ बच्चों के सवालों पर जवाब दे रहे थे, इसी सेशन में युजवेंद्र चहल भी जुड़े, और फिर विराट कोहली ने कर दी उनकी टांग खिचाई। विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल के हेयरस्टाइल (Yuzvendra Chahal Hairstyle) को लेकर भी मजाक बनाया।

विराट कोहली ने चहल को कहा- लगता है कुत्ते पीछे पड़ गए थे

कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल से पूछा कि आपके बाल किसने काटे हैं, इस पर चहल ने बताया कि मेरी दीदी और मैंने। विराट कोहली ने इस पर चहल की टांग खींचते हुए कहा कि- ऐसा लगता है जैसे कुत्ते तेरे पीछे पड़ गए थे। विराट कोहली ने इसके आलावा उन्हें बताया कि लॉकडाउन के दौरान मेरे लिए सबसे बड़ा जोकर जो निकलकर आया वो यूजी (युजवेंद्र चहल) है।

Also Read- Kane Williamson ने ढूंढी दूसरी जॉब, Virat Kohli ने दिया मजेदार जवाब

विराट चाहते हैं भारतीय गेंदबाजों की हो बात

इस वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव आपस में लाइव वीडियो करना चाहिए। विराट कोहली ने कहा कि मै देखना चाहता हूं कि ये चारोँ तेज गेंदबाज आपस में क्या बात करते हैं। जैसा आप जानते हो कि कोरोना के कारण इस समय क्रिकेट स्थगित है, और करीब 2 महीने से क्रिकेटर्स अपने घरों पर ही सारा समय बिता रहे हैं।

Tags

Next Story