कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, फैंस से पूछा कौन है असली विराट

कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट, फैंस से पूछा कौन है असली विराट
X
विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने दुनिया के हर कोने में अपने बल्ले से रन बरसाए हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

खेल। विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व में उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने दुनिया के हर कोने में अपने बल्ले से रन बरसाए हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली सोशल मीडिया का साथ लेते हुए अपने फैंस तक सभी जानकारी शेयर करते हैं। अब इसी बीच कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर ट्वीट साझा की है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

कोहली ने साझा की फोटो

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वह बिलकुल अपनी तरह दिखने वाले लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस तस्वीर को साझा करने के बाद अपने फैंस से एक चैलेंज किया है। उनका कहना है की इस तस्वीर में वह पहचान कर बताएं कि असली विराट कोहली कौन है। इसी के साथ फैंस ने फटाफट जवाब देना भी शुरू कर दिया है। साथ ही यूजर ने मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

विराट कोहली ने जो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है, उसमें वो एक ही ग्रे सूट और सफेद स्नीकर्स में 10 लोगों के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो में सभी का हेयरस्टाइल भी एक जैसा नजर आ रहा है। कई लोगों ने तो इसके मीम भी अब सोशल मीडिया पर साझा कर दिए हैं। वहीं, कुछ यूजर उनकी इस तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story