World Cup 2019 Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने ये कहा

World Cup 2019 Semi Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने ये कहा
X
World Cup 2019 Semi Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार यानि 9 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी।

World Cup 2019 India vs New Zeland

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार यानि 9 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी।



मैच की पूर्वसंध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि हमारी गेंदबाजी बेहतरीन है। लो स्कोरिंग गेम में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी अच्छी है। मिशेल सेंटनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस खास दिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। अच्छी गेंदबाजी के सामने जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा।



कोहली ने कहा कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। दवाब के मौकों पर टीम इंडिया हमेशा उम्मीद पर खरी उतरी है। उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब हम कल मिलेंगे तो मैं उन्हें याद दिलाउंगा। 11 साल पहले की बातों को याद करना अच्छा अनुभव होगा कि हम 11 साल बाद फिर से सीनियर वर्ल्ड कप में अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story