IND vs NZ T20: कैच छोड़ने पर कोहली हुए ट्रोल, समर्थकों ने किया बचाव

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली आज ट्रॉलरों के निशाने पर आ गए। कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारा लेकिन इसका ज्यादा नुकसान हुआ नहीं क्योंकि केन विलियम्सन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो शायद विराट कोहली के मनमुताबिक फैसला था। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन गुप्टिल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ढेर होती चली गई।
कोहली ने छोड़ा कैच
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड की इनिंग में एक ऐसा कैच छोड़ दिया जो बहुत ही आसान था। दरअसल न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक शॉट खेला जो हवा में गया, उसे पकड़ने के लिए विराट कोहली खड़े थे, विराट इस कैच को छोड़ेंगे यह शायद रॉस टेलर ने भी नहीं सोचा होगा। लेकिन विराट कोहली से वो आसान कैच झटक गया, बस फिर क्या था ट्रॉलरों ने उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कोहली ट्वीटर पर हुए ट्रोल
इस पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने विराट कोहली का समर्थन में पोस्ट किए तो कई लोगों ने इस मीम शेयर किए। कई लोगों ने छूटी गेंद को आईपीएल की ट्रॉफी बताया, क्योंकि कप्तान कोहली अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। इस पर उनके समर्थकों ने विराट कोहली के समर्थन में पोस्ट किए। समर्थकों ने कहा विराट भी एक खिलाड़ी है और उनसे भी कैच छूट सकते हैं।
भारत ने दर्ज की जीत, 2-0 से बनाई बढ़त
भारत ने दूसरे T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। विकेट कीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मैच विनिनिग पारी खेली है। राहुल ने महत्वपूर्ण 57 रनों की पारी खेली है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य भारत टीम को दिया था। भारत ने 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS