Virat Kohli ने मनदीप सिंह को किया ट्रोल, जवाब में मनदीप ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के सभी क्रिकेटर्स आज कल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, क्योंकि इस समय कोरोनावायरस की वजह से टीम अभ्यास कैंप से दूर है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स अपने घर या पार्क में ही फिटनेस के लिए एक्सरसाइज (cricketer fitness video) कर रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (virat kohli) भी शामिल है, वह भी जिम का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।
दुनिया के फिट क्रिकेटर में शामिल कप्तान विराट कोहली ने मनदीप सिंह (mandeep singh cricketer) के इसी तरह के एक वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया। किंग्स 11 पंजाब के क्रिकेटर मनदीप सिंह ने रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, तो कप्तान विराट कोहली ने पंजाबी में कमेंट किया जिसका अर्थ होता है पैर उठाकर दौड़ मेरे शेर।
मनदीप सिंह ने भी पंजाबी में दिया जवाब
विराट कोहली के इस कमेंट पर मनदीप सिंह ने भी पंजाबी में जवाब में दिया। मनदीप सिंह ने पंजाबी में लिखा कि पाजी मै पैर उठाकर भांगड़ा कर सकता हूं, रनिंग नहीं। आपको बता दें कि मनदीप सिंह पंजाबी पारम्परिक डांस भांगड़ा बहुत अच्छे तरीके से करते हैं, और सोशल मीडिया पर उनका और विराट कोहली का डांस वीडियो बहुत वायरल भी हुआ था।
Also Read - CPL 2020 : कोरोना के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 लीग, 18 से शुरू होगा टूर्नामेंट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS