Yuzvendra Chahal के सामने Virat Kohli ने जोड़े हाथ, कहा- हर जगह घुसने की आदत छोड़ दे - देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain) और फुटबॉलर कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri Footballer) सोशल मीडिया पर लाइव जुड़े और कई सारी यादों को साझा किया, इसी दौरान विराट कोहली (Virat Kohli On Yuzvendra Chahal) ने साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर ट्रोल कर दिया। इससे पहले भी विराट कोहली युजवेंद्र चहल के टिक टॉक वीडियो (Yuzvendra Chahal Tik Tok Videos) को लेकर मजाक बना चुके हैं, यही नहीं कोहली ने तो युजवेंद्र चहल को टीम का जोकर (Virat Kohli Says Joker To Chahal) तक बता डाला था।
अब एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने चहल को ट्रोल किया है, इस बार तो विराट कोहली ने चहल की हरकतों के सामने हाथ तक जोड़ डाले। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि कप्तान विराट कोहली को गेंदबाज युजवेंद्र चहल के सामने हाथ जोड़ने पड़ गए।
विराट कोहली और सुनील छेत्री के लाइव वीडियो में आए चहल
विराट कोहली और सुनील छेत्री लाइव वीडियो (Virat Kohli And Sunil Chhetri Live) चैट कर रहे थे, उसी दौरान युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया और लिखा- हाय विराट भैया। इस पर विराट कोहली अपनी बात को बीच में ही रोक कर कहने लगे, ये बंदा हर जगह घुस जाता है कोई भी बात कर रहा हो इस बंदे (युजवेंद्र चहल) का कमेंट जरूर आएगा। ऐसी कोई जगह नहीं है जहां ये नहीं आता, विराट कोहली ने चहल से कहा- भाई में तेरे हाथ जोड़ता हूं मत करा कर।
Also Read- Lockdown 4.0 में में खुलेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम, उठने लगा IPL 2020 का सवाल
A snippet from last night, when @imVkohli and I reminisced about our travels with the Delhi Transport Corporation and @yuzi_chahal made a cameo appearance in the comments. #ElevenOnTen pic.twitter.com/FtnS5wnZUK
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 18, 2020
अनुष्का शर्मा साक्षी धोनी के वीडियो पर भी किया था कमेंट
कोरोनावायरस के चलते सभी क्रिकेटर्स इस समय घरों से लाइव वीडियो चैट के माध्यम से जुड़ रहे हैं, और लगभग सभी क्रिकेटर्स के लाइव वीडियो में एक क्रिकेटर का कमेंट जरूर आता है और वो है युजवेंद्र चहल। युजवेंद्र चहल ने साक्षी धोनी द्वारा शेयर किए गए एमएस धोनी के वीडियो पर और अनुष्का शर्मा के वीडियो पर भी कमेंट किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS