Virat Kohli बोले खेल खूबसूरत है, फोटो शेयर कर जानिए और कहा विराट ने

Virat Kohli बोले खेल खूबसूरत है, फोटो शेयर कर जानिए और कहा विराट ने
X
Virat Kohli And Ab De Villiers :विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मैदान पर तो अच्छे साथी है ही, मैदान से बाहर भी विराट और डिविलियर्स की गहरी दोस्ती है। आईपीएल 2020 में दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलते हैं।

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है, इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स महीनों बाद एक साथ शामिल होकर खेल रहे हैं। आईपीएल 2020 में खेले गए अब तक मुकाबलों में कई रोमांचक मैच हुए हैं। उसी में एक था मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का वो मुकाबला, जिसका परिणाम सुपर ओवर में निकला।

सुपर ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई, और इसी दौरान का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए विराट कोहली ने खेल भावना को खूबसूरत बताते हुए ट्वीट किया।

विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - आप अपने खेल करियर में अपने साथी प्लयेर को म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट देते हैं दोस्ती निभाते हैं, यहीं खेल की सबसे खूबसूरत बात है। Sports Is Beautiful खेल खूबसूरत है।

Also Read - Virat Kohli ने कहा था 10 बाद कर लेना जो करना है - संजू सैमसन

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मैदान पर तो अच्छे साथी है ही, मैदान से बाहर भी विराट और डिविलियर्स की गहरी दोस्ती है। आईपीएल 2020 में दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलते हैं।

Tags

Next Story