Virat Kohli बोले खेल खूबसूरत है, फोटो शेयर कर जानिए और कहा विराट ने

आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है, इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स महीनों बाद एक साथ शामिल होकर खेल रहे हैं। आईपीएल 2020 में खेले गए अब तक मुकाबलों में कई रोमांचक मैच हुए हैं। उसी में एक था मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का वो मुकाबला, जिसका परिणाम सुपर ओवर में निकला।
सुपर ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई, और इसी दौरान का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए विराट कोहली ने खेल भावना को खूबसूरत बताते हुए ट्वीट किया।
विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - आप अपने खेल करियर में अपने साथी प्लयेर को म्यूच्यूअल रिस्पेक्ट देते हैं दोस्ती निभाते हैं, यहीं खेल की सबसे खूबसूरत बात है। Sports Is Beautiful खेल खूबसूरत है।
Also Read - Virat Kohli ने कहा था 10 बाद कर लेना जो करना है - संजू सैमसन
The most special thing about sport is the friendship and mutual respect you share with your teammates along your journey.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 1, 2020
Sport is beautiful 😇 pic.twitter.com/vSBudnEUCA
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मैदान पर तो अच्छे साथी है ही, मैदान से बाहर भी विराट और डिविलियर्स की गहरी दोस्ती है। आईपीएल 2020 में दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेलते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS