Virat Kohli से मिलकर भावुक हुई Joshua Da Silva की मां, क्रिकेटर ने वीडियो में बताई वजह...

IND vs WI: त्रिनिदाद (Trinand) के क्वींस पार्क ओवल (Queens Park Oval) में चल रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match) खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज (West Indies) के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा की मां विराट कोहली से मिलने के लिए खड़ी थीं। विराट से मिलते ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को गले लगा लिया। जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें जोशुआ डा सिल्वा ने अपनी मां और विराट की खास मुलाकात के बारे में बात की। जोशुआ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "हां, मेरी मां ने मुझे पहले दिन ही बता दिया था, कि वह मुझसे नहीं बल्कि विराट कोहली से मिलने आ रही हैं। इसलिए यह अजीब है। मुझे पता था कि यह मेरा लक्ष्य हो सकता है।"
𝙒𝙝𝙤𝙡𝙚𝙨𝙤𝙢𝙚 😊 ❤️
— BCCI (@BCCI) July 22, 2023
When Virat Kohli made Josh's mom's day & "year" 🤗#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli | @windiescricket | @joshuadasilva08 pic.twitter.com/0RL20rRcYL
ALSO READ: Joshua Da Silva की मां ने Virat Kohli को लगाया गले
कोहली को देखने आई थी जोशुआ की मां
जोशुआ ने आगे कहा, "वह (विराट कोहली) बस में थे और मेरी मां को ऐसा लग रहा था कि देखो यह विराट है। इसलिए मैं गया और बस की खिड़की को खटखटाया और वह बाहर आए और मेरी मां से मिले। कोहली ने मेरी मां का दिन बना दिया, शायद उनका साल बना दिया।" विकेटकीपर जोशुआ इससे पहले IND vs WI दूसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली के साथ मजाक में शामिल थे। जोशुआ को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया, "मेरी मां ने मुझे फोन पर बताया कि वह विराट को देखने आ रही हैं।"
विराट ने टीम इंडिया के लिए अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करते हुए विंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपना 29वां टेस्ट शतक बनाया। यह 2018 के बाद से भारत के बाहर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। कोहली के पास अब सभी प्रारूपों में भारत के लिए खेलते हुए 76 शतक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS