वेस्टइंडीज दौरे पर वायरल हुआ Virat Kohli का वीडियो, कहा- 2012 से कर रहा चोरी

Virat Kohli Viral Video: अपने 500वें मैच में भी विराट कोहली (Virat Kohli) का खेल के प्रति जुनून एक युवा खिलाड़ी (Youngsters) जितना ही नया है। 34 वर्षीय कोहली की फिटनेस क्षमता (Fitness Strength) टीम के कई युवा खिलाडियों से बेहतर है। विराट कोहली की फिटनेस कई नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी हैं। इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ तेजी से दो रन चुराते हैं। इस दौरान स्टंप माइक (Stump Mike) में एक आवाज कैद होती है...
सुनाई देती है कोहली की आवाज!
अगली गेंद फेंके जाने से ठीक पहले स्टंप माइक में एक कमेंट कैद हो जाता है, जिसमें कहा जाता है, "साल 2012 से डबल्स की चोरी (Stealing doubles since 2012)" हालांकि, इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) विराट कोहली की आलोचना करने लगते हैं। उनका कहना है कि विराट कोहली खुद ही तेजी से लिए गए अपने दो रन की तारीफ (Praises Himself) कर रहे है। जबकि कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह विराट कोहली की आवाज नहीं है, बल्कि वेस्टइंडीज (West Indies) के विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket Keeper Batsmen) जोशुआ डी सिल्वा (Joshua de Silva) की आवाज है और वे विराट कोहली की तारीफ में यह बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Ireland दौरे पर Hardik Pandya नहीं, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
यहां देखें वायरल वीडियो
हालांकि, यह वीडियो देखने पर एक बार यही लगता है कि यह विराट कोहली की ही आवाज है और वे खुद के लिए यह बात बोल रहे हैं। देखा जाए तो साल 2012 में ही विराट कोहली अपनी डाइट और फिटनेस (Diet and Fitness) को लेकर काफी सचेत हुए। तभी से वे अपने फिटनेस को उच्चतम स्तर पर लेकर गए। हालांकि, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह आवाज कोहली की थी या नहीं, क्योंकि यह बात सोलह आना सच है।
Virat Kohli : Stealing doubles since 2012 🤣🤣😂😂 pic.twitter.com/VRqcUbs9iy
— flick (@133notout) July 20, 2023
धोनी के साथ रन लेते समय नहीं सोचते कोहली
विकेटों के बीच दौड़ (Running Between the wickets) कोहली की ताकत (Strength) रही है। क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) के बीच धोनी-कोहली (Dhoni-Kohli) की विकेटों की दौड़ बहुत प्रसिद्ध रही है। क्रिकेट फैंस आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक बार कोहली ने खुद ही यह बात स्वीकारी थी कि जब कभी भी धोनी (MS Dhoni) रन लेते समय दो रन की कॉल करते हैं, तो वे बिना सोचे ही दौड़ पड़ते हैं। कोहली कहते हैं कि मुझे पता है कि धोनी की निर्णय क्षमता कितनी सटीक है। कोहली आरसीबी (RCB) के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ विकेटों के बीच दौड़ को भी मजेदार बताते हैं। कोहली भारत के लिए अपने 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच को और भी खास बनाने की कगार पर हैं। कोहली दूसरे टेस्ट मैच में 87 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS