Happy Teachers Day: टीचर्स डे भारतीय खेल जगत के लोगों ने यूं दी बधाई

आज सम्पूर्ण देश में शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है, लेकिन इस बार हर पर्व और तिथि की तरह टीचर्स डे सेलिब्रेशन भी अलग है। आज शायद पहली बार ऐसी स्थिति आई है, जब किसी महामारी के आ जाने के कारण इतने समय से स्कूल कॉलेज बंद रहे हों।
स्कूल कॉलेज बंद रहने की स्थिति में टीचर्स सभी बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं, ऐसे में टीचर्स डे 2020 भी ऑनलाइन ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये खास मौका अपने गुरुओं को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है, जिनके ज्ञान से आप अपनी जिंदगी में सफलताओं को पाते हो।
भारतीय खेल जगत के लोगों ने भी अपने गुरुओं, कोच आदि को इस टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीचर्स डे पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- उन सभी गुरुओं और कोच का शुर्किया जो हमेशा अपने ज्ञान के साथ हमारे साथ रहते हैं, हमे मोटीवेट करते हैं।
Happy Teacher's day to all the teachers and coaches who encourage us and stand by us by being our constant pillar of support. ☺️ #HappyTeachersDay
— Virat Kohli (@imVkohli) September 5, 2020
पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने टीचर्स डे 2020 की शुभकामनाएं अपने ही स्टाइल में दी, उन्होंने टीचर्स को समर्पित चार लाइन ट्विटर पर शेयर की। वहीं भारतीय महिला धावक दुती चंद ने वीडियो मैसेज के साथ अपने गुरु और कोच को धन्यवाद दिया और टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपने गुरु और कोच रमाकांत आचरेकर और अपने भाई अजित और अपने पिता को अपनी जिंदगी का टीचर बताया और उन्हें टीचर्स डे के मौके पर बधाई दी।
मेरे जैसे 'शून्य' को,
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2020
'शून्य' का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ 'शून्य',
जुड़ने का महत्व बताया।#शिक्षकदिवस की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Teachers Day to all my teachers from my childhood . My parents , schooling, college, professional,sports coaches,,social, day to day life.
— Dutee Chand (@DuteeChand) September 5, 2020
Thanks a lots of. pic.twitter.com/UBt7Jv61tm
COVID19 has shut schools, yet teachers have gone online to continue teaching. Always inspiring!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2020
Forever grateful to them for shaping us into better human beings and helping us progress.#HappyTeachersDay to all & my 3 special teachers, my father, Achrekar sir & my brother Ajit. pic.twitter.com/qh0RshaAy2
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS