T20 World Cup 2021: भारत को मिली न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद, पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा- मैं कोहली का दर्द समझ सकता हूं

T20 World Cup 2021: भारत को मिली न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद, पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा- मैं कोहली का दर्द समझ सकता हूं
X
न्यूजीलैंड से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की हार हो गई है। इस हार के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल खेलने का सपना अधूरा रह सकता है। इन 2 करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप 2 में 5वें नंबर पर बरकरार है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि "इस करारी हार के बाद विराट कोहली क्या सोच रहे होंगे।"

हार के बाद बेहद दुखी होंगे विराट कोहली-डेल स्टेन

कोहली की कप्तानी में आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा रह चुके डेल स्टेन ने बताया की विराट कोहली को में बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वह इस हार के बाद काफी दुखी होंगे। ऐसे में किसी भी टीम को टूर्नामेंट में वापसी करना बेहद ही कठिन कार्य है। तो वहीं दूसरी और चाहे बॉल से हो या बल्ले से न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। भारतीय टीम को मिली इस हार के बाद मुझे काफी बुरा महसूस हो रहा है, मैं कप्तान कोहली का दर्द समझ सकता हूं।

भारत का टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का प्रदर्शन

आपको बता दें- भारतीय टीम को अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से हार मिली थी, जिसके बाद टीम इंडिया अभी तक टूर्नामेंट में वापसी करने में असफल नजर आई है। इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। जवाब में पाक ने बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की। तो वही 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन का लक्ष्य रखा, तो वही बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को सिर्फ 14.3 ओवर में ही हासिल कर भारत के खिलाफ जीत दर्ज की। बता दें कि सुपर 12 के ग्रुप 2 में पहले पायदान पर पाकिस्तान है, तो वही दुसरे पर अफगानिस्तान, तीसरे पर न्यूजीलैंड, चोथे पर नामिबिया, 5वें पर इंडिया, छठे पर स्कॉटलैंड मौजूद है।

Tags

Next Story