Virender Sehwag मना रहे हैं शादी की सालगिरह, पत्नी आरती सहवाग को अपने स्टाइल में किया विश

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज उनकी शादी की सालगिरह है। वीरेंद्र सहवाग की शादी वर्ष 2004 में आरती अहलावत (Aarti Sehwag) से हुई थी। आज वीरेंद्र सहवाग और आरती शादी की 16वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही स्टाइल में उन्हें विश किया।
वीरेंद्र सहवाग ने आरती संग शादी की और अन्य एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये फोटोएं हमें याद दिलाती रहती है कि कैसे हम एक दूसरे के गले पड़े। 16 साल हो गए शादी को, और आरती तुम्हारी वजह से मुझे लगता है कि मै Archaeologist हूं। जितना समय अधिक बीत रहा है, मै तुम्हारे प्रति और अकृषक हो रहा हूं। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को विश किया - Happy Welding Anni Barsi Biwi ji ! ये सहवाग ने स्पेलिंग में बहुत गलतियां की, लेकिन उन्होंने ये गलतियां जानबूझकर की।
These photos are just a reminder how hum donon Ek doosre ke gale padey. Thank you @AartiSehwag , 16 years of married life. Because of you, Feel like an archaeologist , the older we get the more interested I become in you. Happy Welding Anni Barsi Biwi ji ! pic.twitter.com/DB0370K9V2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 22, 2020
खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं वीरेंद्र सहवाग
क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग का खेलने का तरीका सभी क्रिकेटर्स से अलग और अनोखा था। क्रिकेट के बाद वीरेंद्र सहवाग कमेंटरी में उतरे तो यहां भी उनका स्टाइल हटके रहा। सहवाग सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रिय रहते हैं, और यहां भी वो अपने ही स्टाइल में पोस्ट करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS