Coronavirus: शॉपिंग मॉल, मॉर्निंगवॉक नहीं जाने पर निराश हो रहे लोगों के लिए Virender Sehwag का वीडियो संदेश

Coronavirus : संपूर्ण भारत में इस समय कोरोनावायरस (Lockdown Due To Covid 19) के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान सभी देशवासी अपने घरों में ही सारा समय व्यतीत कर रहे हैं। लोग अपने शॉपिंग मॉल, घूमने, रिश्तेदारों आदि के घर भी नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि ऐसा करके हम खुद को भी और दूसरों को भी सुरक्षित कर रहे हैं। इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो (Virender Sehwag Video Message) के माध्यम से संदेश दिया, और लोगों से घरों में रहने की अपील की।
वीरेंद्र सहवाग ने इस दौरान डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स, म्युनिसिपल वर्कर्स, पुलिस आदि (Coronavirus Warriors) उन सभी लोगों का धन्यवाद् भी दिया जो इस वायरस से लड़ने में सबसे आगे खड़े हैं। सहवाग ने कहा ये सभी वारियर्स हमारी रक्षा के लिए घरों से बाहर है, और जान दांव पर लगा रखी है। हमें इनका सम्मान करना चाहिए और सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों (Government Of India For Coronavirus) को गंभीरता से लेने की जरुरत है।
Gratitude to all the Corona Warriors who have committed at offering themselves completely for the well being of others.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 12, 2020
Please follow the directives from the state and central government sincerely and we shall overcome this soon. #StaySafe #SambhalJaao pic.twitter.com/Jmff7K1rl3
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India)
कोरोनावायरस को मात देने में लॉकडाउन बहुत महत्वपूर्ण है, इसको देखते हुए सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर रही है। आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस से एक्टिव संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 7367 पहुंच गया है, जबकि कोरोना के कारण भारत में अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस को हराकर 715 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौटे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS