Video : लॉकडाउन में Virender Sehwag का हुआ ये हाल, करने लगे कोयल और डॉगी से बात !

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के चलते पिछले ढाई महीनों से लॉकडाउन (Lockdown India) लगा हुआ है, और इस दौरान वो लोग भी घरों पर बैठे हैं जिनका आमतौर पर शेड्यूल बहुत बिजी होता है। इसी में शामिल है क्रिकेटर्स और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग, जो हमेशा ही देश विदेश का दौरा करते हैं। लेकिन लॉकडाउन ने उन्हें भी करीब 2 महीनों से घर पर बैठा रखा है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sewhag) लॉकडाउन के चलते घर पर हैं, और इस दौरान वह सोशल मीडिया से ही लोगों से जुड़े हुए हैं। अपनी सेन्स ऑफ ह्यूमर (Sense Of Humour) के लिए जाने जाने वाले सहवाग का लॉकडाउन में ये हाल हो गया है कि वो बच्चों की तरह पक्षियों की आवाजे निकालने लगे।
वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर की, इसमें सहवाग पक्षी की आवाज (Birds Voice Video) निकाल रहे हैं। वहीं पेड़ पर बैठी कोयल भी उनके साथ आवाजें निकाल रही है, साथ ही पास में मौजूद एक डॉगी भी भौंका जा रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने कैप्शन में लिखा- सहवाग बोले कू, कोयल बोले- कुहू और डॉगी बोले भौ भौ। इसके साथ सहवाग ने टैग में दिल तो बच्चा है जी का हैशटैग यूज किया।
View this post on InstagramViru bole koo... Koyal bole kooho .. Doggy bole bhow ... #diltobacchahaiji
A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS