Sourav Ganguly ने शर्ट निकालकर इंग्लैंड को दिया था करारा जवाब, अब Sehwag ने बताई असली वजह

Sourav Ganguly ने शर्ट निकालकर इंग्लैंड को दिया था करारा जवाब, अब Sehwag ने बताई असली वजह
X
Sourav Gangly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक बयान दिया है। यह बयान उन्होंने नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल के लेकर दिया है, जिसमें भारत के मैच जीतने के बाद गांगुली शर्ट उतारकर जश्न मनाते दिखते हैं। जानिये सहवाग ने क्या कहा...

Sourav Gangly: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भारत (India) के महान कप्तानों में से एक माना जाता है। गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने आक्रामक क्रिकेट (Aggressive Cricket) खेलना शुरू किया। तब से ही भारतीय क्रिकेट टीम को विपक्षी टीम को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए जाना जाने लगा। नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल (NatWest 2002 Final) जीतने के बाद गांगुली का लॉर्ड्स (Lords) की बालकनी में टी-शर्ट उतारकर जश्न मनाना भारतीय क्रिकेट इतिहास का हिस्सा बन गई है। सौरव गांगुली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ((Wankhede Stadium)) में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के शर्टलेस जश्न के जवाब में लॉर्ड्स में ऐसा किया था।

अंडरगारमेंट्स का विज्ञापन चाहते थे गांगुली!

वह क्षण गांगुली के करियर के निर्णायक क्षणों में से एक था। यह पल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐतिहासिक जश्न के रूप में याद किया जाता है। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और उस मैच में सौरव गांगुली के ओपनिंग पार्टनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उस किस्से को साझा किया है। सहवाग ने पहले गांगुली का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दादा ने अंडरगारमेंट्स (Undergarments) बनाने वाली एक कंपनी से विज्ञापन चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया था।

ALSO READ: Bumrah की वापसी को लेकर Kaif का बयान, बोले- 'विश्व कप हार सकता है भारत

फ्लिंटॉफ को जवाब देना चाहते थे दादा

यह जश्न भारतीय क्रिकेट के इतिहास में प्रतिष्ठित बन गया। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और उस मैच में गांगुली के ओपनिंग पार्टनर ने उस घटना को शर्मनाक तरीके से याद किया है। हालांकि, सहवाग ने बाद में सच बताया और कहा कि दादा फ्लिंटॉफ को करारा जवाब देना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सहवाग और गांगुली शानदार शुरूआत देते हैं। लेकिन, दोनों के आउट होने के बाद दिनेश मोंगिया, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और मोहम्मद कैफ (Mohmmad Kaif) बड़ी साझेदारी निभाते हुए मैच जीताते हैं। उस मैच में मोहम्मद कैफ 75 रन बनाकर नाबाद लौटते हैं।

Tags

Next Story