VVS Laxman बने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख, BCCI के प्रस्ताव को किया स्वीकार

खेल। भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के लिए बीसीसीआई ( BCCI) से मिले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मेंटर पद को छोड़ने के लिए भी सूचित किया है।
हालांकि बीसीसीआई ( BCCI) ने अभी तक लक्ष्मण के कार्यकाल के बारे में ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। यह पहली बार होगा जब लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट में एक बड़े पद पर कार्यभार संभालेंगे। 47 वर्षीय लक्ष्मण, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) में 6 साल के लिए बल्लेबाजी सलाहकार भी रहें हैं। इसमे लक्ष्मण ने बंगाल में क्रिकेट खेलने के स्तर को बढ़ाया था।
लक्ष्मण की एनसीए नियुक्ति में गांगुली इस बार बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सबसे आगे रहे हैं। NCA प्रमुख बनने के बाद वीवीएस लक्ष्मण का काम सीनियर और जूनियर पुरुष और महिला टीमों का मार्गदर्शन करना है। साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों को मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराएंगे।
ऐसी रही वीवीएस लक्ष्मण के क्रिकेट करियर की शुरुआत
वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 1999 में अहमदाबाद में अपने टेस्ट की शुरुआत की, जिसमें लक्ष्मण ने अपनी दूसरी पारी में 50 रन बनाये थे। जनवरी साल 2000 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था। इसमे उन्होंने सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में 167 रनों की शानदार पारी खेली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS