WBBL 2021: Perth Scorchers ने खिताब किया अपने नाम, भारत की सनसनी हरमनप्रीत 'Player Of The Tournament' बनीं

WBBL 2021: Perth Scorchers ने खिताब किया अपने नाम, भारत की सनसनी हरमनप्रीत Player Of The Tournament बनीं
X
वूमेंस बिग बैश लीग सीजन 2021 (WBBL 2021 ) के लीग राउंड में Perth Scorchers की टीम ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले मेंएडिलेड स्ट्राइक (Adelaide Strikers) को 12 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

खेल। वूमेंस बिग बैश लीग सीजन 2021 (WBBL 2021 ) के लीग राउंड में Perth Scorchers की टीम ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले मेंएडिलेड स्ट्राइक (Adelaide Strikers) को 12 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया और इसी के साथ WBBL को भी अपनी नई चैंपियन टीम मिल गई।

हरमनप्रीत 'Player Of The Tournament'

इस लीग में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार पारी के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके साथ ही डब्यूबीबीएल के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस लीग में हरमनप्रीत ने 13 मुकाबलों में 406 रन और 15 विकेट अपने नाम किए। साथ ही स्मृति मंधाना ने 13 मुकाबलों में 377 रन ठोके, इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मुकाबलों में 211 रन और 13 विकेट हासिल किए।

मुकाबले की बात करें तो, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पर्थ ने 147 रन बनाए। हालांकि, विपक्षी टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन बावजूद वो सफल नहीं हो पाए।

Tags

Next Story