WBBL 2021: वुमेंस बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगी जलवा, सिडनी सिक्सर्स शामिल हुईं शेफाली वर्मा और राधा यादव

खेल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket team) की सनसनी ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और राधा यादव (Radha Yadav) इस साल वुमेंस बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट (WBBL 2021) के सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम की तरफ से खेलती नजर आएंगी। वहीं इस साल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शेफाली वर्मा को सर्वश्रेष्ठ ओपनर माना जाता है। साथ ही वह टी20 की नंबर एक की भी खिलाड़ी हैं। इसी कारण उन्हें सिडनी सिक्सर्स ने अपनी टीम में उन्हें शामिल किया है।
इसके साथ ही पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की तरफ से राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की है। राधा ने टी20 में 18.03 के औसत और आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें पायदान पर मौजूद हैं। बता दें कि वुमेन्स लीग अगले महीने 14 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है।
So the Sydney derby should be fun this year! 😅
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) September 26, 2021
The @SixersBBL have signed Indian talents Shafali Verma and Radha Yadav. Full story: https://t.co/Kg0jiRgag1 #WBBL07 pic.twitter.com/ERmGfyLl4t
वहीं शेफाली ने सिडनी सिक्सर्स की टीम से जुड़ने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने इसे एक शानदार अवसर बताया है। दरअसल उन्होंने कहा कि ये एक बेहद ही शानदार मौका है, अच्छी क्रिकेट खेलना और अपने गेम को एंजॉय करना मेरा लक्ष्य होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस दौरान वह सिडनी सिक्सर्स टीम में कई नए दोस्त बनाएंगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करूंगी।
इससे पहले शेफाली ने इंग्लैंड की द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेला था। इस दौरान उन्होंने 24.42 की औसत और 142.50 के स्ट्राइक रेट से आट मुकाबलों में 171 रन बनाए थे।
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा भी लीग में शामिल
शेफाली और राधा के अलावा वुमेंस लीग की दूसरी टीम सिडनी थंडर की टीम में पहले से ही भारत की स्टाइलिश ओपर स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने डेब्यू किया था। वहीं सिडनी थंडर मौजूदा चैंपियन भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS