इन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उतारेगी West Indies, जानें कौन नए खिलाड़ी टीम में हुए शामिल

West Indies Tour : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपनी टीम घोषित कर दी है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में क्रैग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) की अगुवाई में खेला जाएगा। टीम में दो नये खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) की टेस्ट टीम वापसी हुई है।
चयनकर्ता हेन्स का बयान
डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes) ने कहा, "हम हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) के 'ए' टीम दौरे पर मैकेंजी (Kirk McKenzie) और एलिक एथनाज (Alick Athanaze) की बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से बहुत प्रभावित हुए थे। इन युवा खिलाड़ियों ने अच्छे टीम के लिए रन बनाए और बड़ी परिपक्वता और धैर्य के साथ खेलें। ऐसे में हमारा मानना है कि उन्हें सीनियर टीम में एक मौका मिलना चाहिए और वे इसके हकदार हैं। गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) चोट की वजह से बाहर हैं। इस वजह से स्पिन गेंदबाजी विभाग में वारिकन और कॉर्नवाल के लिए यह एक अवसर है। ये खिलाड़ी पहले भी टेस्ट मैच खेल चुके हैं और स्पिन गेंदबाजी का काम करने में सक्षम हैं।"
टेस्ट चैंपियनशिप पर ध्यान
टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम के चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने इस साल के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकने की निराशा को भूलने पर जोर दिया और कहा कि इस टेस्ट सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) चक्र की शुरुआत होगी और हमें उस पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। हेन्स ने कहा, "श्रृंखला को देखते हुए हम जानते हैं कि यह चुनौतीपूर्ण होगी क्योंकि हम आईसीसी टेस्ट मैच चैम्पियनशिप का नया चक्र शुरू कर रहे हैं। हम निर्माण और सुधार करना चाहते हैं। हम आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहते हैं।"
पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क (Windsor Park, Dominica) में शुरू होगा, इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में शुरू होगा।
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood), एलिक एथनाज, तेजनापायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul), रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (Joshua Da Silva), शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच (Kemar Roach), जोमेल वारिकन
रिजर्व खिलाड़ी: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।
Also Read: वेस्टइंडीज में Mohmmed Siraj ने दिखाई दरियादिली, यहां देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS