वेस्टइंडीज के हेड कोच सीमंस हुए सेल्फ आइसोलेट, कोरोना नेगेटिव आने तक रहेंगे टीम से दूर

कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े क्रिकेट की एक बार फिर वापसी होने जा रही है, वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पहले टेस्ट मैच खेलने को पूरी तरह से तैयार है। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड (England Vs West Indies First Test) के बीच पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा, जो कोरोना के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने वाला है।
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) इसको लेकर वार्म अप मैच खेल रही है, पहला तीन दिवसीय वार्म अप मैच खेलने के बाद विंडीज क्रिकेटर 29 जून से दूसरा वार्म अप मैच खेलने जा रही है। लेकिन उससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर है, दरअसल वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कोच फिल सीमंस (Phil Simmons Coach) ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। फिल सीमंस अपने क्रिकेटर्स के पास नहीं जा पाएंगे, और दूसरा वार्म अप मैच सिर्फ बालकनी में बैठ कर देख पाएंगे।
वेस्ट इंडीज के कोच फिल सीमंस
फिल सीमंस के लिए सेल्फ आइसोलेट वाला रूम ग्राउंड के समीप बने होटल में हैं, यहां से सीमंस दूसरा वार्म मैच देख तो पाएंगे। लेकिन टीम के क्रिकेटर्स से मिल नहीं पाएंगे। दरअसल फिल सीमंस हाल ही में एक अंतिम संस्कार में शरीक हुए थे, इसी कारण उन्हें खुद को सेल्फ आइसोलेट करना पड़ा है।
फिल सीमंस दोबारा टीम के सदस्यों के साथ शामिल होने सकते हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें कोरोना जांच की जाएगी। फिल सीमंस की 2 लगातार रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने पर ही उन्हें टीम में जुड़ने की इजाजत दी जा सकेगी।
Also Read - गौथम ने कहा - विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा
वेस्ट इंडीज क्रिकेटर्स के लिए ये झटका हो सकता है, क्योंकि उनके हेड कोच फिल सीमंस अभ्यास के दौरान उनके साथ नहीं जुड़ सकेंगे। और इसका असर ये होगा कि वेस्ट इंडीज के सहायक कोच रोडी और रायन पर पड़ने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS