कोई शॉर्ट्स तो कोई हूडी पहनकर खेल रहा है वार्म-अप मैच, इस तरह वेस्टइंडीज टीम की हुई क्रिकेट वापसी

कोई शॉर्ट्स तो कोई हूडी पहनकर खेल रहा है वार्म-अप मैच, इस तरह वेस्टइंडीज टीम की हुई क्रिकेट वापसी
X
West Indies Cricket Team : वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाला ये वार्म अप मैच कहीं पर टेलीकास्ट नहीं हो रहा है, वहीं इसके बाद टीम के और वार्म अप मैच खेलने वाली है। खबर के मुताबकि इस वार्म अप मैच में कई वेस्ट इंडीज क्रिकेटर शॉर्ट्स पहनकर उतरे हैं, वहीं 2 क्रिकेटर्स ने मैच के दौरान हूडी लगाकर खेलते हुए नजर आए

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं, जब दुनिया में कहीं पर भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया। अब क्रिकेट की वापसी हो रही है, और कोरोना के बाद पहली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए वेस्ट इंडीज इंग्लैंड दौरे (England Vs West Indies Test 2020) पर है।

8 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम आज तीन दिवसीय वार्म अप मैच खेल रही है। वार्म अप मैच ब्रेथवेट 11 बनाम होल्डर 11 के बीच ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इससे पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 14 दिनों के आइसोलेशन में थी, जो अवधि अब समाप्त हो चुकी है।

हूडी और शॉर्ट्स पहनकर खेलने उतरे क्रिकेटर

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम द्वारा खेले जाने वाला ये वार्म अप मैच कहीं पर टेलीकास्ट नहीं हो रहा है, वहीं इसके बाद टीम के और वार्म अप मैच खेलने वाली है। खबर के मुताबकि इस वार्म अप मैच में कई वेस्ट इंडीज क्रिकेटर शॉर्ट्स पहनकर उतरे हैं, वहीं 2 क्रिकेटर्स ने मैच के दौरान हूडी लगाकर खेलते हुए नजर आए। आपको बता दें कि आमतौर पर क्रिकेटर्स ये ड्रेस वार्म अप मैच में नहीं पहनते हैं।


स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की तैयारी

क्रिकेट स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं, वहीं क्रिकेटर्स के लिए ऑटोमेटिक हैंड सेनिटाइजर्स लगाए गए हैं। क्रिकेटर्स को बार बार इन मशीनों में हाथों को सेनेटाइज करना होगा, वहीं सीढ़ियों पर भी इस तरह स्टीकर चिपकाए गए हैं जिससे एक क्रिकेटर दूसरे से पर्याप्त दूरी पर रहे।

Tags

Next Story