इंग्लैंड पहुंची वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम 14 दिन रहेगी क्वारंटीन, देखिए क्या होगा आगे का प्लान

कोरोनावायरस के कारण (Due To Coronavirus) बंद हुए क्रिकेट को एक बार फिर बहाल किया जा रहा है, कई देशों की टीमों ने अपने खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति दे दी है। कल वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) अपने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुए, और भारतीय समयनुसार आज दोपहर 1 बजे करीब इंग्लैंड के मैनचेस्टर पहुंची।
वेस्ट इंडीज क्रिकेटर (West Indies Cricketer) मैदान स्टेडियम पहले मैच के लिए स्थल पर पहुंचने से पहले 14 दिन क्वारंटीन (14 Days Quarantine) में रहेगी, इसके बाद टीम स्थल पर पहुंचेगी। इससे पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेटर्स दो विमानों से मैनचेस्टर पहुंचे थे।
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज पहला मुकाबला 8 जुलाई से
वेस्ट इंडीज से निकलने से पहले टीम के सभी क्रिकेटर्स और मेंबर्स का कोरोना टेस्ट किया गया था, अच्छी खबर रही कि कोई क्रिकेटर कोरोना इन्वेक्टेड नहीं निकला। आपको बता दें कि इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज (England Vs West Indies Test Series) के बीच पहला मुकाबला 8 जुलाई से खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट16 और तीसरे मुकाबले की शुरुआत 24 जुलाई से होगी।
बायो सिक्योर माहौल में क्रिकेट
इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीनों टेस्ट मैच बायो सिक्योर माहौल में खेले जाएंगे, और मैच के दौरान किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगा। यानी खाली स्टेडियम में यह पहली सीरीज होने वाली है, हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खाली स्टेडियम में मैच हो चुका है लेकिन एक मैच के बाद सीरीज को स्थगित कर दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS