वेस्टइंडीज पूर्व क्रिकेटर बोले इस खेल को और छोटा करना सही नहीं, कहा- वनडे मैच से होती है मोटी कमाई

वेस्टइंडीज पूर्व क्रिकेटर बोले इस खेल को और छोटा करना सही नहीं, कहा- वनडे मैच से होती है मोटी कमाई
X
Michael Holding : अगर आईसीसी इसे हटाएगी तो इससे उसकी कमाई में गिरावट आएगी। पूर्व गेंदबाज होल्डिंग क्रिकेट और और छोटा बनाने के विपक्ष में हैं, क्रिकेट के छोटे प्रारूप को और छोटा करना सही नहीं है, और इसे रोकना होगा।

वेस्टइंडीज पूर्व गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बना रहेगा, इससे आईसीसी को आर्थिक लाभ होता है। होल्डिंग ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एकदिवसीय क्रिकेट का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। निखिल नाज से इंस्टग्राम पर बात करते हुए होल्डिंग ने कहा - मेरा मानना है कि ICC कभी वनडे क्रिकेट को हटाना चाहेगी, क्योंकि यह कमाई का भी अच्छा स्त्रोत बना हुआ है।

अगर आईसीसी इसे हटाएगी तो इससे उसकी कमाई में गिरावट आएगी। पूर्व गेंदबाज होल्डिंग क्रिकेट और और छोटा बनाने के विपक्ष में हैं, क्रिकेट के छोटे प्रारूप को और छोटा करना सही नहीं है, और इसे रोकना होगा।

होल्डिंग ने कहा कि लोग क्रिकेट के छोटे प्रारूप का मजा उठाएंगे, 10 ओवर के खेल शुरू होने पर लोग 20 ओवर के खेल को नापसंद करने लगेंगे, और लोग तो 5 ओवर का खेल भी पसंद करेंगे। होल्डिंग ने कहा लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर ही हर फैसला करना सही नहीं है।

Also Read - आज बना था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर, न्यूजीलैंड ने बनाए थे 491 रन

लार पर प्रतिबंध कोई गंभीर समस्या नहीं - होल्डिंग

गेंद पर लार के प्रतिबंध को लेकर वेस्ट इंडीज पूर्व गेंदबाज होल्डिंग ने कहा कि ये कोई बड़ी समस्या नहीं है, और इसकी आदत क्रिकेटर्स को आने वाले वक्त के साथ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक ही गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पसीना भी लार का ही काम करेगी। बस क्रिकेटर्स को इस नए नियमों के साथ तालमेल बैठाने की जरुरत है।

Tags

Next Story