ODI World Cup : स्कॉटलैंड से हार के बाद West Indies विश्व कप क्वालीफायर से बाहर, दो बार रह चुकी चैंपियन

ODI World Cup : स्कॉटलैंड से हार के बाद West Indies विश्व कप क्वालीफायर से बाहर, दो बार रह चुकी चैंपियन
X
ODI World Cup: दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए विश्व कप क्वलीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद विंडीज की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है।

ODI World Cup: विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (World Champion West Indies) की टीम इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) से बाहर हो गई है। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में खेले जा रहे वनडे विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifier) मुकाबले में कल वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ हारकर बाहर हो गई है। यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज की टीम को विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी।

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland Cricket Team) ने शनिवार को क्वालीफायर के सुपर सिक्स (Super Six) मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम पहली बार वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी। 1983 के विश्व कप फाइनल (Final) में भारत से हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे (One Day) फॉर्मेटमें अच्छा प्रदर्शन कर सकी है और वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

सात विकेट से मिली हार

शनिवार को वेस्टइंडीज ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने सात विकेट और 6.3 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड के मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross) ने 107 गेंदों पर नाबाद 74 और ब्रेंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen) 106 गेंदों पर 69 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 125 रन जोड़कर स्कॉटलैंड की जीत पक्की कर दी।

जिंबाव्बे और नीदरलैंड से भी मिली हार

जिंबाब्वे से हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप ए के मैच में नीदरलैंड से भी मैच हार गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम कल सुपर सिक्स के चरण में स्कॉटलैंड से मैच हार गई। वेस्टइंडीज पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) को 35 रन से और नेपाल (Nepal) को 101 रन से हराकर चार अंक हासिल किए थे। जिसके बाद वेस्टइंडीज ने ग्रुप ए से सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि, सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद विंडीज (Windies) की टीम विश्व कप अभियान थम गया।

Also Read: पाकिस्तान भेजेगा सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल, फिर भारतीय दौरे पर आएगी पाक क्रिकेट टीम

Tags

Next Story