WI vs IND: जीत के बाद West Indies की टीम ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

WI vs IND: वेस्टइंडीज (West Indies) ने शनिवार को बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval), ब्रिजटाउन (Bridgetown) में तीन मैचों की श्रृंखला (ODI Series) के दूसरे वनडे में भारत (India) पर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, विश्व कप क्वालीफायर (ODI World Cup Qualifier) में वेस्टइंडीज की टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe), नीदरलैंड्स (Netherlands) और स्कॉटलैंड (Scotland) जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ हार गई थी। ऐसे में किसी ने भी उन्हें भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने का अनुमान नहीं लगाया था। इसी दौरान वेस्टइंडीज के एक क्रिकेट फैन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट किया था, जो ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो गया है।
फैन का ट्वीट वायरल
वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद यह ट्वीट वायरल (Viral Tweet) हो गया है। इस ट्वीट को वेस्टइंडीज की टीम अधिकारिक ट्विटर हैंडल (Official Twitter Handle) से रिट्वीट (Retweet) किया गया है। उस ट्वीट में लिखा गया है कि वेस्टइंडीज की जीत के बाद फ्री शराब। जिसका जवाब देते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने लिखा कि शराब लेकर आओ। प्रशंसक और क्रिकेट टीम के आधिकारिक हैंडल के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
Bring the rum and come. https://t.co/taZfJvr9cv
— Windies Cricket (@windiescricket) July 29, 2023
ALSO READ: भारत की हार के बाद द्रविड़ ने कहा - विश्व कप को देखते हुए युवाओं को आजमाना जरूरी
वेस्टइंडीज के लिए खास रही यह जीत
वेस्टइंडीज के लिए यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि 2019 के बाद भारतीय टीम पर उसकी पहली जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज को विश्व कप क्वालीफायर में कमजोर टीमों के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा और इस साल भारत को मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से बाहर भी होना पड़ा है। लगातार हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम का आत्मविश्वास टूट गया था। ऐसे में यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है। इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS