WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें पिच रिपोर्ट, लाइव प्रसारण और सबकुछ...

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें पिच रिपोर्ट, लाइव प्रसारण और सबकुछ...
X
WI vs IND: भारत और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी। जानें पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीम से लेकर सबकुछ

WI vs IND:आज भारत और वेस्टइंडीज (West Indies vs India) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में आज का मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों टीमें ही इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। सीरीज जीतने के इरादे से उतरने वाली भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है।

वहीं, वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम के खिलाड़ी ने शाई होप (Shai Hope) ने कहा है कि हम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। दूसरे वनडे में बिना रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) के उतरी टीम इंडिया (Team India) को बुरी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में तीसरे वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोहित-कोहली को जल्द आउट कर भारतीय टीम को दबाव में लाना चाहेंगे।

ALSO READ: Shubman Gill ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए खिलाड़ियों के लिए इस पिच पर रन बनाने का अच्छा मौका है। यहां पिच पर गेंद सीम (Seam) भी होती है। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज (Fast Bowlers) इस पिच पर अपना कमाल दिखा सकते हैं। हालांकि, इससे पहले इस मैदान पर पुरुषों का कोई भी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं हुआ है।

यहां होगा लाइव प्रसारण

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की आखिरी मैच त्रिनिदाद (Trinidad) के तारौबा (Tarouba) के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे मैच का लाइव प्रसारण (Live Telecast) डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) और लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड एप (Fancode App) पर की जाएगी। भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा।

Tags

Next Story