आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगे क्रिस गेल?, वीडियो वायरल

आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगे क्रिस गेल?, वीडियो वायरल
X
मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को याद करके फूट-फूट कर रोने लगे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल। जिसके बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

खेल। आए दिन अपनी मस्ती और मनोरंजन (Fun And Entertainment) के कारण सुर्खियों में रहने वाले वेस्टइंडीज (West Indies) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है। क्रिस गेल जब मैदान पर होते हैं तो अपनी बल्लोबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। और जब वह मैदान से बाहर होते हैं तो भी वह मनोरंजन का कोई मौका नहीं छोड़ते। कहीं न कहीं, किसी पार्टी में वह मौज मस्ती करते नजर आ ही जाते हैं। लेकिन इस बार गेल का जो वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है उसमें वह किसी तरह की मस्ती नहीं कर रहे हैं बल्कि सच काफी इमोशनल (Emotional) हो गए हैं। यहां तक की वह फूट-फूट कर रोने लगे। दरअसल, गेल मदर्स डे (Mothers Day) पर अपनी मां को काफी याद करते हुए भावुक हो गए थे। इस वीडियो में गेल काफी इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह कहते हैं, "मैं तुम्हें प्यार करता हूं मां, वो मुझे नहीं रोक सकते। मुझे पता है कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा। तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं। आई मिस यू मां, तुम्हारी याद हमेशा हमारे साथ रहेंगी।"

वहीं, गेल आगे कहते है, 'मुझे पता है जाने से पहले तुम मुझ से बहुत कुछ कहना चाहती थी। मैं जिंदगी जी भर कर जीऊंगा। तुमने हमें खाना खिलाने के लिए काफी संघर्ष किया है, हम बात करते रहेंगे। दूसरी तरफ मिलेंगे मां।' जिसके बाद गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि गेल की मां का साल 2018 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। गेल इससे पहले भी कई बार अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो चुके हैं। क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल-14 के टलने तक गेल ने 8 मैच खेले। उन्होंने 25.42 की औसत से 178 रन बनाए। कोरोना के कारण आईपीएल टलने के बाद गेल मालदीव में हैं। जिसके बाद गेल वहीं से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे।

Tags

Next Story