Video: 7 वर्षीय परी शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए वेस्टइंडीज धुरंधर Shai Hope

Video: 7 वर्षीय परी शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए वेस्टइंडीज धुरंधर Shai Hope
X
छोटी सी उम्र में परी शर्मा की बल्लेबाजी को देख कोई खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएगा। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची टाइमिंग के साथ बॉल हिट कर रही है, तो वहीं बच्ची का डिफेन्स भी काफी मजबूत लग रहा है। परी शर्मा का खेलते समय फुटवर्क भी शानदार है।

भारत में क्रिकेट (Cricket In India) खेला ही नहीं जाता बल्कि इसे पूजा जाता है। पूरी दुनिया में क्रिकेट की दीवानगी उतनी नहीं है, जितनी भारत में है। भारत में हर शख्स अपनी लाइफ में क्रिकेट जरूर खेलता है, लेकिन कुछ बच्चे होते हैं जिनकी बल्लेबाजी देख बड़े बड़े भी हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक बल्लेबाज है 7 साल की परी शर्मा, जिनकी बल्लेबाजी के कायल और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज शाई होप (Westindies Cricketer Shai Hope) हुए हैं।

परी शर्मा की बल्लेबाजी है खास

छोटी सी उम्र में परी शर्मा की बल्लेबाजी को देख कोई खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाएगा। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची टाइमिंग (Shot Timing In Cricket) के साथ बॉल हिट कर रही है, तो वहीं बच्ची का डिफेन्स भी काफी मजबूत लग रहा है। परी शर्मा का खेलते समय फुटवर्क (Cricket Footwork) भी शानदार है।

शाई होप ने बच्ची को सराहा

शाई होप ने परी शर्मा के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- जब मै बढ़ा हो रहा था तो मै भी ऐसे ही बल्लेबाजी करना चाहता था, जैसे परी शर्मा कर रही है। शाई होप वेस्टइंडीज के विकेट कीपर बल्लेबाज है। शाई होप ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए 31 टेस्ट मैच, और 76 वनडे मैच खेले हैं। शाई होप ने 13 टी20 मुकाबले भी खेले हैं।

Tags

Next Story